SUMIT SHEORAN

Free Website Kaise Banaye in Hindi 2020 (पैसे कैसे कमाए)

by | Jul 26, 2020 | Blogs

Website Kaise Banaye :-

Website Kaise Banaye

क्या आप भी अपना एक फ्री Website या फिर ब्लॉग बनाना चाहते है?

और अगर आपका जवाब हां है तो सायद आप एक ऐसे जानकारी से परिपूर्ण आर्टिकल की तलाश में होंगे जो की आपको एक ब्लॉग की शुरुआत से लेकर अंत में पैसे कमाने तक की हर जानकारी प्रदान कर सके |

तो दोस्तों आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है| यह आर्टिकल थोड़ा बड़ा हो सकता है मगर इसमें दी गई हर जानकारी एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है |

यहां मै आपको Free Website Kaise Banaye, blogging kaise kare, और उससे पैसे कैसे कमाए तक की हर जानकारी केवल इस एक आर्टिकल में प्रदान करूँगा |

एक ब्लॉग को सुरु करने के लिए आपको यह दिए गए इन 8 तरीको को फॉलो करना है जिन्हे अपनाकर आप एक ब्लॉग सुरु ही नहीं बल्कि एक अच्छी खासी कमाई भी कर पायंगे |

तो हेलो दोस्तों मै Sumit Sheoran. एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सिखाने का प्रयाश करूँगा की -Website Kaise Banaye |

तो चलिए देखते है Website Kaise Banaye –

8 आसान चरण/Step Website Kaise Banaye के लिए – 

  1. BlueHost में प्रवेश करे |
  2. अपने ब्लॉग/website को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए वेब होस्टिंगब प्राप्त करे|
  3. अपना डोमेन नाम प्राप्त करे|
  4. मुफ्त वर्डप्रेस थीम के साथ अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करे|
  5. अपना पहला ब्लॉग लिखे |
  6. अपने ब्लॉग को अधिक से अधिक बढ़ावा दे और पैसे कमाए |
  7. अपने ब्लॉग पोस्ट सामग्री के लिए रणनीति बनाये |
  8. अपनी वेबसाइट पर नियमित पोस्ट या आर्टिकल लिखे |
  9. अपने ब्लॉग को अधिक अच्छा बनाने के लिए फ्री images और Designs का उपयोग करे |

Website Kaise Banaye? यह जानने से पहले आपको कुछ एक बाते बताने जा रहा हु, जो आपके लिए जानना बहुत ही जरुरी है|

तो देखिये किसी भी वेबसाइट को हम दो तरीको से बना सकते है| जिस में से पहला तरीका है PHP या Coding के द्वारा और दूसरा बिना coding किये वेबसाइट बनना|

जी हां! बिना Coading या तकनिकी ज्ञान के भी आप अपनी वेबसाइट बना सकते है| आज से कुछ वर्ष पहले हमे अगर वेबसाइट बनानी होती तो हमे उसके लिए coding और तकनिकी ज्ञान लेने की आवस्यकता होती थी लेकिन जब से वर्डप्रेस आया है तब से यह सारा काम बहुत ही आसान हो गया है|

अब आप बिना किसी अनुभव के भी वेबसाइट बना सकते है| वो भी लगभग 15 -20 मिनटस में|

तो ऐसा कैसे संभव है|

लेकिन हां दोस्तों यह संभव है| आप बस इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ लीजिये जिसके बाद आप बहुत ही आसानी सी यह सिख पाएंगे की website kaise banaye or blogging kaise kare |

अब जानते है की ब्लॉग क्या है? –

ब्लॉग क्या होता है?

ब्लॉग एक नियमित रूप से अपडेट की जाने वाली वेबसाइट है जहा हर रोज नया कंटेंट या सामग्री को प्रकाशित किया जाता है, यह हमेशा अनौपचारिक या conversational स्टाइल/सवादात्मक शैली में लिखी जाती है| – इसका काम अक्सर पाठको या Users को अपनी ओर आकर्षित करके ऑनलाइन कमायी करना है|

आपको अपना ब्लॉग सुरु करना चाहिए या नहीं?

आज के समय में बिज़नेस को तेजी से और ज्यादा ग्रो करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग या एक वेबसाइट पर ब्लॉग का होना आवश्यक है| आज के समय में ब्लॉग सुरु करना सबसे ट्रेंडिंग और जरुरी विषय हो गया है| क्योकि जैसा की आप देखते है लोग आजकल किसी भी सामान को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है तो ऐसे में अगर आपका ब्लॉग होगा तो आप भी उन सभी कस्टमर को अपनी और आकर्षित कर सकते है|

या फिर आपको किसी भी विषय की अच्छी नॉलेज है तो आप उसे ब्लॉगिंग के माध्यम से लोगो को शेयर करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|

ब्लॉग सुरु करने के लिए आपके लिए सबसे अच्छी बात यह है की बात यह है की इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव या डिग्री की कोई आवस्य्क्ता नहीं होती |

#1. BlueHost में प्रवेश करे – 

ब्लूहोस्ट पर जाने के लिए आपको खाली अपने क्रोम में bluehost टाइप करना है , और फिर सबसे पहले आर्गेनिक रिजल्ट को खोलना है जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा |

Website Kaise Banaye

इसके बाद आपको यहां से अपनी कंट्री सलेक्ट करनी है। जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा।

Website Kaise Banaye

इसके बाद आपको यहां Get Started पर क्लिक करना है |

एक महत्वपूर्ण बात :- यह आपके सवाल(Website Kaise Banaye) का महत्वपूर्ण भाग है| वेबसाइट बनाने से पहले एक अच्छे प्लेटफॉर्म को चुनना बहुत ही जरुरी है|

आपने इससे पहले वेबसाइट बनाने के लिए अगर कोई अन्य आर्टिकल पढ़ा हो तो उसमे सायद किसी अन्य तरिके से या कहे की वेबसाइट को बनाने के लिए कोई और प्लेटफॉर्म बताया गया होगा|

तो मै आपकी जानकारी के लिए बता दू की वेबसाइट बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है| जहा से आप डोमेन और वेब होस्टिंग खरीद सकते है|

लेकिन यदि आप शुरुआत कर रहे है तो सायद आपको उन प्लेटफॉर्म से समझ नहीं आएगा| इसीलिए मै आपको सलाह देता हु की आप BlueHost से वेबसाइट बनाकर देखिये, आप बहुत ही आसानी से और कम समय में एक अच्छी वेबसाइट बना पाएंगे |

क्योकि यहां आप वेब होस्टिंग और डोमेन खरीदते वक़्त ही कनेक्ट कर पाएंगे जिससे की आपको ज्यादा सेटिंग्स को समझने की कोई आव्सय्कता नहीं पड़ेगी| और इस प्लेटफॉर्म का उपयोग बहुत बड़े बड़े वेबसाइट डेवेलपर्स भी करते है| इसीलिए यह काफी भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है|

इसके अलावा मै इस टुटोरिअल के हर छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करूँगा| इसीलिए यदि आप बिना किसी परेशानी के एक अच्छी वेबसाइट बनाना चाहते है तो आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढियेगा|

फिर Get Started पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा जैसा अगले स्टेप में बताया गया है –

#2. अपनी Website को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए Web Hosting प्राप्त करे –

Website Kaise Banaye

यहां से आपको अपना वेबहोस्टिंग प्लान चुनना है। लेकिन मई आपको सलाह देता हु की आप Choice Plus प्लान को ही चुने क्योकि यह होस्टिंग आपकी वेबसाइट को एक बेहतर स्पीड प्रदान करने में सहयक होगी।

इसे खरीदने से पहले मै आपको इससे जुडी कुछ एक महत्वपूर्ण बाते बताने वाला हु जो की आपको जरूर और ध्यान से पढ़नी चाहिए| यदि आप इसे ध्यान से नहीं पढ़ेंगे तो आपको भविष्ये में बहुत का सामना करना पड़ सकता है|

Web Hosting क्या है?

यह एक ऐसी सेवा है जो वेबसाइट को इंटरनेट से जोड़ती है| आपकी वेबसाइट को इंटरनेट पर अन्य लोगो के लिए सुलभ बनाने के लिए आपको webHosting की जरुरत होती है|

यह आपकी वेबसाइट का सारा डाटा संरक्षित एवं सुरक्षित रहता है| जब भी कोई यूजर सर्च इंजन में सर्च करता है तो आपकी वेब होस्टिंग में पड़ा बढ़ाता सर्च इंजन उठाता है और यूजर को दिखता है|

ऐसे में आपकी वेब होस्टिंग बहुत ही अहम है| आपकी वेबसाइट भी आपकी वेब होस्टिंग पर ही निर्भर करती है|

Web Hosting खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बाते –

वैसे अगर देखा जाए तो web Hosting बहुत सी कम्पनिया प्रदान है| लेकिन एक अच्छी वेब होस्टिंग प्रदाता कंपनी में एक साधारण वेब होस्टिंग कंपनी में बहुत ज्यादा फर्क होता है|

यह तो जाहिर सी बात है की यदि वेब होस्टिंग अच्छी होगी तो उसकी कीमत भी अन्य से थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन यदि आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में एक अच्छी रैंकिंग प्रदान करना चाहते है तो आपको एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी से ही खरीदनी चाहिए चाहिए|

यह कोई अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो अच्छी वेब होस्टिंग है| और भी बहुत साड़ी कम्पनिया है जो अच्छी सेवाएं प्रदान करती है| जैसे की Namecheap, BigRock इत्यादि|

लेकिन यह वेबसाइट बनाने के लिए आपको ब्लूहोस्ट से ही लेनी चाहिए ताकि आपको कनेक्ट करने में कोई ज्यादा परेशानी न हो|

वेब होस्टिंग खरीदते समय महत्वपूर्ण चीजे –
1. Speed – खरीदने से पहले उस होस्टिंग की स्पीड के बारे में थोड़ा जान ले |
2. सुरक्ष्या – होस्टिंग में SSL की क्वालिटी की पहचान करनी चाहिए |
3. विशेषताएं |
4. सहयोग |
5. ट्रैक रिकॉर्ड |

अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीदनी है| तो आपको इसे खरीदते वक़्त किसी भी प्लान को चयन करने से पहले कुछ एक बातो का ध्यान रखना है|

यहां पर आपको तीन प्लान दिख रहे है| अब आप सोच रहे होंगे की इनका प्राइस अलग अलग होने का क्या कारण है|

तो देखिये दोस्तों दरअशल किसी भी वेबसाइट की सर्च इंजन में सर्च करते वक़्त उस वेबसाइट को खुलने में लगने वाला समय वेब होस्टिंग पर ही निर्भर करता है| जितनी अच्छी वेब होस्टिंग होगी आपके और आपकी वेबसाइट के लीये उतना ही अच्छा है|

आपके लिए तो इस प्रकार अच्छा है क्योकि जब भी आप कोई अर्टिकल या पोस्ट करते है तो उसकी सर्च इंजन में रैंकिंग के लिए यह चीज अहम भूमिका निभाती है| जितनी जितनी फ़ास्ट आपकी वेबसाइट ओपन होगी गूगल आपकी वेबसाइट को उतना ही अधिक महत्व देगा|

अब बात करते है की आपको कौन सा प्लान चुनना चाहिए| जैसा की आप यह देख पा रहे है यहां आपको तीन प्लान 1. Basic, 2. Plus, 3. Choice Plus.

यहां आपके लिए किसी भी प्लान को चुनने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना है की आपकी वेबसाइट की स्थिति क्या है| कहने का मतलब है यदि आप ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में नये है या फिर आप प्रैक्टिस के तोर पर ब्लॉग्गिंग को सीखना चाहते है या फिर अधिक पैसे इन्वेस्ट करने में असमर्थ है तो आप पहले वाला यानी की Plus Plan खरीद सकते है|

इसके विपरीत यदि अपने ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते है या फिर अपनी वेबसाइट को बहुत अच्छे स्तर पर लेकर जाना चाहते है तो आपको Plus Plan को ही चुनना चाहिए|

सायद स्टार्टिंग में आपको थोड़ा महंगा जरूर लग सकता है।  लेकिन फ्यूचर में आपको इसका बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है|

अब जो भी प्लान खरीदना है उसके निचे Slect पर क्लिक करके आगे बढ़ना है| जिसके बाद आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफ़ेस होगा –

 free Website Kaise Banaye

#3. अब अपने ब्लॉग/Website के लिए डोमेन नाम चुने –

अब आपके सामने दो बॉक्स है जिनमे से पहले में लिखा हैCreate a new Domain और दूसरे में लिखा है Use a Domain Own| तो अब आपको क्या करना है चलिए जानते है?

यहां यह आपको पूछ रहा है की क्या आप एक नया डोमेन खरीदना चाहते है या फिर आपके पास कोई पहले से खरीदा हुआ कोई अन्य डोमेन है|
ऐसे में यदि आपने कोई डोमेन जो अन्य प्लेटफ्रॉम (जैसे Godaddy या BigRock) पर रजिस्ट किया हुआ है उसको आप दूसरे बॉक्स में टाइप करके इसी होस्टिंग के साथ जोड़ सकते है|

जिससे की आपको और डोमेन खरीदने की कोई आवस्यकता नहीं है|

लेकिन इसके लिए थोड़ा प्रोसेस अलग रहता है| जिसमे की आपको वेब होस्टिंग के NameServer को डोमेन के Nameserver के साथ आत्ताच करना होता है| यदि यह भी जानना है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दीजिये| मई आपकी मदद करने की पूरी कोसिस करूँगा और हर जानकारी देने के कोसिस करूँगा|

अपने ब्लॉग / Category का नाम चुने –

Website Kaise Banaye? इसके लिए सबसे पहला चरण यही होता है की आपको आपने ब्लॉग के लिए आपकी niche(कहने का मतलब की जिस भी टॉपिक पर आप अपनी वेबसाइट पर लिखने वाले है तो जैसे की आपकी वेबसाइट पर आप हेल्थ जे जुडी बाते लिखने चाहते है तो आप ब्लॉग का नाम भी उसी से सम्बंधित ही लिखे) यह आपकी वेबसाइट का वह भाग है जिसे की लोग सर्च तक पहुंचेंगे, इसके लिए जरुरत है की आपका ब्लॉग का नाम बहुत ही साधारण सा और जो याद रखने में आसान हो ऐसा होना चाहिए|

इसे Domain Name भी कहते है| उदहारण के लिए Google.com भी एक पूरा डोमेन नाम है| यहां आप गूगल के स्थान पर अपना नाम भी रख सकते है लेकिन वह आपकी niche के अनुसार ही होना चाहिए|

अब आपने देखा होगा की यहां। com के स्थान पर अन्य जैसे in , co , org , इस तरह के भी होते है तो ऐसा क्यों?

इनको हम डोमेन एक्सटेंशन कहते है| जो की तीन प्रकार के होते है|

पहला होता है टॉप लेवल डोमेन इनके अंदर – .com, .co

दूसरा होता है कंट्री लेवल डोमेन – .in, .Au, .Ca

तीसरा होता है जेनरिक डोमेन – .edu, .org

जब डोमेन होस्टिंग का सयोजन होता है तब एक वेबसाइट बनती है| मै आपको हर चीज यह बताऊंगा की आप किस प्रकार से डोमेन और वेब होस्टिंग को प्राप्त कर सकते हो|

मै आपको यहां हर चीज की टेक्निकल जानकारी से लेकर हर छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करने की कोसिस करूँगा ताकि आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े|

वेब होस्टिंग और डोमेन को जोड़ने के बाद आपको इसमें वर्डप्रेस को इस्टॉल करना है| वर्डप्रेस अपने ब्लॉग को ऑनलाइन पब्लिश करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है जो लगभग 2003 में लांच हुआ था| इस पर पुरे इंटरनेट पर सबसे ज्यादा वेब्सीटेस बनायी गई है|

अब आपको ब्लूहोस्ट पर जाना है|

लेकिन अगर आप नया डोमेन खरीदना चाहते है तो आपको पहले बॉक्स में अपने ब्लॉग के लिए  जो भी Domain लेना चाहते है उसे यहां टाइप करना है| और फिर Next पर क्लिक करके आगे बढे –

अपना BlueHost पर account बनाये –

Next पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आपके सामने होगा –

Website Kaise Banaye

अब यहां आपको अपना बनाने के लिए विभिन्न जानकारिया प्रदान करनी है जैसे की आपका नाम, बिज़नेस नाम, कंट्री, अड्रेस, फ़ोन नंबर, ईमेल अड्रेस इत्यादि| ध्यान रखे यहां आपको सही जानकारी प्रदान करनी है क्योकि यही से आपको अपनी वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए जानकारी यानी की यूजरनाम व पासवर्ड भेजा जाएगा|

और यदि आप यहां पर अपनी जानकारी नहीं देना चाहते है तो तो यहां अपने गूगल अकाउंट से भी लॉगिन कर सकते है|

सही होस्टिंग पैकेज चुने –

Website Kaise Banaye

अब आपको अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग का प्लान तय करना है की आप कितने समय के लिए इसे खरीदना है| अब आपको काम से काम एक साल के लिए खरीद सकते है और ज्यादा से ज्यादा पांच साल के लिए|

अगर आपने इससे पहले खाई देखा हो तो अन्य बहुत से ऐसे प्लैटफॉर्म्स भी जहा से आप केवल कुछ महीनो के लिए होस्टिंग खरीद सकते है|

लेकिन मै आपको यह सलाह देता हु की आप जहा कहि से भी खरीदे काम से काम एक वर्ष के लिए अवश्य खरीदे| इसका आपकी वेबसाइट को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा होता है लेकिन अगर आप शुरुआती तोर पर है तो सायद अभी आप यह चीज न भी समाज पाओगे|

तो इसीलिए कोसिस करे की ज्यादा से ज्यादा लम्बे समय के लिए खरीदे|

एक अच्छा ब्लॉग सुरु करने के लिए कौन सा प्लान चुने –

यदि आप अपनी वेबसाइट की सिक्योरिटी के लिए काम कीमत में एक अच्छी सिक्योरिटी प्रदान करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक अच्छी क्वालिटी के SSL की आवस्य्क्ता है|

तो इसके लिए मै आपको सलाह देता हु की आपको 36 months का प्लान चुनना चाहिए| तो इसमें होता क्या है की जैसे ही आप इसे चुनेंगे तो आपको यह प्लान काफी सस्ता पड़ने वाला है|

और एक अच्छी क्वालिटी का SSL भी मिलेगा|

सही पैकेज एक्स्ट्रा चुनना –

Website Kaise Banaye

यह दोस्तों आपको अपने डोमेन की जानकारी को गोपनीयता संरक्षण के लिए कुछ एक प्लान दिखायेगा, जो की ज्यादा जरुरी नहीं है।

अगर आप ने प्लान खरीदा है तो फिर आपको बिलकुल भी इसे खरीदने की आवस्य्क्ता नहीं है क्योकि यह आपको इसी प्लान में यह सुविधा प्रदान करवा देता है। जैसे ही आप प्लान को सलेक्ट करके इस पेज पर आओगे, आटोमेटिक ही यहां फ्री का ऑप्शन मिलेगा।

लेकिन यदि आप अन्य दो में कोई भी प्लान सलेक्ट करते है तो यहां आपको यह डोमेन सिक्योरिटी के लिए पैकेज एक्स्ट्रा चुनने के लिए बोलेगा।

जो की आपको खरीदने की कोई आवस्य्क्ता नहीं है। इसीलिए आप यहां से केवल फ्री के ऑप्शन को सलेक्ट करे। और आगे बढे।

अब पेमेंट करे –

Website Kaise Banaye

अब यहां आपको अपनी पेमेंट करने के लिए कार्ड की डिटेल डालनी है और फिर ब्लूहोस्ट के नियम व शर्तो को पूरा करने के लिए यहां निचे लाल बॉक्स में क्लिक करना है और उसके बाद सबमिट करना है|

अब आधिकारिक रूप से आपका ब्लॉग/Website बन चुकी है|

#4. मुफ्त वर्डप्रेस थीम के साथ वेबसाइट डिज़ाइन करे – 

अब आप अपनी वेबसाइट बनाने के लिए बहुत ही मजेदार काम तक पहुंच चुके है। यहां अब आपको अपनी वेबसाइट को डिज़ाइन करना है

जिसके लिए आपको निचे दिए गए कुछ एक स्टेप्स को फॉलो करना है और डिजाइनिंग से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से समझना है।

यदि आप पहली बार इसे करने जा रहे है तो आपको एक अच्छा डिज़ाइन करने में थोड़ा समय जरूर लग सकता है लेकिन आप जितना ज्यादा इसके साथ अभ्यास करोगे आप उतना ही अच्छा डिज़ाइन कर पाओगे।

तो चलिए पहले डिजाइनिंग से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बाते जानते है –

यदि आप एक ब्लॉग शुरू करना चाहते है और उससे पैसे कमाने चाहते है वर्डप्रेस आपके लिए एकमात्र स्मार्ट विकल्प है –

वर्डप्रेस ही एकमात्र स्मार्ट विकल्प क्यों है चलिए जानते है –

Website Kaise Banaye

CMS क्या है?

CMS (Content Management System)

वह होता है जहा पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट लिखते है, डिज़ाइन करते है और प्रकाशित करते है।एक अच्छा CMS (जैसे वर्डप्रेस) का प्रयोग करना भी बहुत आसान होता है।

वर्डप्रेस के सहयता से आप अपनी सामग्री को अपनी इच्छानुसार व्यस्थित कर सकते है, चित्र एवं वीडियोस को को अपलोड कर सकते है।

आज के समय में सबसे लोकप्रिय CMS प्लेटफॉर्म वर्डप्रेस ही है क्योकि इसे प्रयोग करने के लिए किसी भी अन्य या एडवांस नॉलेज की कोई जरुरत नहीं होती।

एक सामान्य व्यक्ति भी इसे बहुत आसानी से प्रयोग में ला सकता है।

आज पुरे इंटरनेट पर लगभग 60% से अधिक ऐसी ब्लॉग है जो वर्डप्रेस पर बनी हुई है। जिसमे फोर्ब्स, न्यूयॉर्क ऑब्जर्वर, TED , थॉट कैटलॉग, टेकक्रंच, एनबीसी और अन्य बहुत सी बड़ी-बड़ी वेबसाइट शामिल है।

इसी से आप अंदाजा लग सकते है की वर्डप्रेस कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है।

इतनी बड़ी संख्या में इस पर ब्लॉग बनने का कारण यही है की इसे use करना काफी आसान है।

अब आके मन में एक सवाल आ रहा होगा की –

क्या WordPress Free है

बेशक, वर्डप्रेस पूरी तरह से फ्री है। अन्य CMS प्लेटफॉर्म जैसे की Squarespace , Ghost , and Wix है। लेकिन मै आपके ब्लॉग के लिए एक स्व-होस्टेड वर्डप्रेस वेबसाइट को स्थापित करने की सलाह देता हु।

क्योकि यह सबसे टिकाऊ, दीर्घकालिक समाधान है। और वास्तव में एकमात्र विकल्प है यह विचार करने लायक है की क्या आप अपने पैसे से पैसा कमाने के अंतिम लक्ष्य के साथ ब्लॉग शुरू कर रहे है।

मै स्वयं भी अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर चला रहा हु। और मै वर्डप्रेस द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से बहुत खुश हु।

अब आपके लिए एक ध्यान रखने की जरुरत है की वर्डप्रेस भी दो अलग-अलग प्लेटफॉर्मो में आता है। WordPress.com और WordPress.org । सुनने में दोनों एक जैसे ही है लेकिन फीचर्स के मामले में दोनों में बहुत ज्यादा अंतर है।

Website Kaise Banaye

WordPress.com

  1. उपयोग करने के लिए बिलकुल मुफ्त लेकिन अनेक प्रतिबंधों के साथ।
  2. यहां आप पाना कस्टम डोमेन नहीं ले सकते है (यानि की yoursite.wordpress.com , कुछ इसी तरह से आपके डोमेन के साथ भी लगेगा।)
  3. बहुत सिमित विमुद्रीकरण(monetization) विकल्प । (आप अपने विज्ञापन नहीं बेच सकते है।)
  4. अन्य सुविधा अनुसार प्लगिन्स अपलोड करने की सुविधा प्रदान नहीं करता।
  5. यहां आपको थीम को customize करने के लिए सिमित ऑप्शन मिलते है।
  6. सिमित SEO और वेबसाइट एनालिटिक्स चेकर सुविधा मिलती है।
  7. आपको वर्डप्रेस ब्रांडिंग हटाने के लिए पैसे देने होंगे उसके बाद ही आप आपने खुद का डोमेन प्राप्त कर पाओगे जैसे की yoursite.com।

Worpress.org

  1. पूरी तरह से डिजाइनिंग की सुविधा।
  2. Unlimited /असीमित प्लगिन्स अपलोड करने की सुविधा।
  3. शक्तिशाली SEO करने की सुविधा।(taki लोगो को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने में आसानी हो)
  4. eCommerce store और menbership साइट्स को जोड़ने के लिए बहुत अच्छी सुविधा।
  5. काम कीमत में भी आप अपनी वेबसाइट के लिए वेब होस्टिंग खरीद कर अपने ब्लॉग को होस्ट कर सकते है।
  6. किसी भी प्रकार की कोई ब्रांडिंग हटाने के लिए कोई अन्य खर्चा नहीं।

इसीलिए जैसा की मैंने पहले भी कहा की यदि आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छे स्तर पर लेकर जाना चाहते है और अच्छी खासी कमायी अपने ब्लॉग से करना चाहते है तो आपके आपके पास वर्डप्रेस। ऑर्ग का एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है।

यहां एक अच्छे CMS का चुनाव आपके ब्लॉग के लिए एक एहम भूमिका निभाने वाला है। यह आपकी वेबसाइट की पृष्ठभूमि से आपके ब्लॉग को पावर देगा।

इसी के साथ ब्लूहोस्ट और ड्रीमहोस्त जैसी कंपनियों की होस्टिंग योजनाओ के साथ साइन-अप करके ओने क्लिक इंस्टालेशन टूल की सहयता से आप कुछ ही पल में अपने ब्लॉग पर वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर पाओगे।

WordPress को कैसे कॉन्फ़िगर करे और अपना पहला ब्लॉग पोस्ट कैसे परकासित करे –

अब हम जानेगे की किस प्रकार हमे वर्डप्रेस को अपने ब्लॉग पर स्थापित करना है और कैसे हम पहली पोस्ट को परकासित कर सकते है।
उम्मीद करता हु अब आपके पास कुछ ऐसा इंटरफेस होगा।

Website Kaise Banaye

अब यहां आपको Cerate Your Password पर क्लिक करना है।

उसके बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा –

Website Kaise Banaye

अब यहां से आपको एक Free theme चुन्नी है। जो भी आपको अच्छी लगे वह आप चुन सकते है। जो भी थीम यहां से चुनोगे उसी थीम की मदद से आप अपनी वेबसाइट का इंटरफ़ेस डिज़ाइन कर पाओगे।

तो आप अपनी सुविधा अनुसार कोई भी थीम चुन ले। और या फिर आप इस स्टेप को स्किप भी कर सकते है और बाद में भी थीम को ऐड कर सकते है।

लेकिन अच्छा यही रहेगा की आप अभी सलेक्ट कर ले।और यदि आपको डिजाइनिंग के प्रोसेस को समझना है तो आप इसके लिए YouTube की मदद भी ले सकते है।

इतना कर लेने के बाद कुछ ऐसा इंटरफ़ेस आएगा –

Website Kaise Banaye

अब आपका वर्डप्रेस सेटअप पूरा हो चूका है। यह आपके सवाल(website Kaise Banaye) का मुख्य भाग था इसीलिए इसे समझना बहुत जरुरी है। और अब आपको start Building पर क्लिक करना है, और आप इस पेज पर पहुंच जायँगे –

Website Kaise Banaye

अब यहां आपको Personal पर क्लिक करना है। और आगे बढ़ना है –

यहां आपको अपनी वेबसाइट का Site Title और Site Description डालना है और पर क्लिक करना है।

Website Kaise Banaye

यहां आपको यस पर क्लिक करना है, और आगे बढ़ना है –

अब यहां आप स्किप थिस स्टेप भी कर सकते है और को भी सलेक्ट कर सकते है। और इतना करने के बाद आगे बढ़ना है –

Website Kaise Banaye

अब यहां पर आपको “Yes” पर क्लिक करना है –

Website Kaise Banaye

अब यह आपसे पूछ रहा है की क्या आप अपनी वेबसाइट को WordPress.com के साथ कनेक्ट करना चाहते है तो आपको पर Not Now क्लिक करना है।और आगे बढ़ना है । फिर आपके सामने एक और पॉप-अप खुलेगा जिससे आपको कैंसिल कर देना है।

Website Kaise Banaye
Website Kaise Banaye

अब यहां से आप अपनी वेबसाइट के लिए ब्लॉग पोस्ट लाख सकते है।

जैसा की ऊपर चित्र में दिखाया गया है आपको सबसे पहले पोस्ट्स पर जाना है और उसके बाद चार ऑप्शन ओपन होंगे (चित्र में देख सकते है)।

यहां पर सबसे पहला ऑप्शन है All Posts का जो की आपके द्वारा पहले से लिखी पोस्टस को दर्शाता है। जैसे ही आप यहां इस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने वे सभी पोस्ट्स आ जायँगी जो पहले से लिखी हुई है।

अब यदि आपको नई पोस्ट लिखनी है तो Add नई पर क्लिक करना है और आप नई पोस्ट लिख सकते है।

निचे एक ऑप्शन है Category का, जिसकी सहयता से आप अपनी पोस्ट्स की एक केटेगरी बना सकते है और वह आपकी वेबसाइट के menu में दिखाई देगी।

यदि आपको पोस्ट्स लिखनी नहीं आती तो आप इसके लिए YouTube की मदद ले सकते है। यहां पर आपको बहुत से अच्छे टुटोरिअल मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप बहुत अच्छी पोस्ट लिख पायंगे।

अब चलते है अगले स्टेप की ओर।

ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए डिज़ाइन इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

कुछ बड़े लोग्गेर्स या डिजिटल मार्केटर्स का मानना है की आपकी उंगलियों को स्नेप करने में जितना समय लगता है उससे काम समय में पाठक तय करते है की आपकी वेबसाइट /ब्लॉग पर भरोसा करना है या नहीं।

इसीलिए किसी भी वेबसाइट का डिज़ाइन उसके यूजर पर गहरे असर डालते है।

यह जरुरी नहीं की आप अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन को अच्छा बनाने के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च करो। लेकिन यदि आप एक सामान्य सा डिज़ाइन त्यार करना चाहते है तो आप फ्री की थीम्स को भी इस्तेमाल कर सकते है।

अगर आप अपनी वेबसाइट के डिज़ाइन को बहुत ही आकर्षक और बड़ी ब्लॉग्गिंग वेबसाइट में तब्दील करना चाहते है तो आपको एक प्रीमियम थीम ही लेनी होगी।

तभी आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा leyout तैयार कर सकते हो।

मै खुद DIVI का प्रीमियम version इस्तेमाल करता हु।

जो की एक साल के लिए लगभग 89$ (जो की भारतीय रुपयों में लगभग 6200 Rs. होते है।) में एक साल के लिए मिलती है।

लेकिन अगर आप मुझसे यह थीम प्राप्त करना चाहते है तो मै आपको यह एक साल के लिए केवल 999 Rs. में प्रदान कर कर सकता हु। यदि आप इसे प्राप्त करना चाहते है तो हमारी वेबसाइट sumitsheoran.com पर जाकर बेझिजक फॉर्म भर सकते है या फिर 8168376588 पर Text message/call भी कर सकते है।

इसके द्वारा आप अपना मन चाहा डिज़ाइन तैयार कर सकते है। आप हर चीज को कस्टमाइज करके अपनी आवस्य्क्ता अनुसार कस्टमाइज कर सकते है।

सबसे महत्वपूर्ण प्लगइन आज आपको वर्डप्रेस में इनस्टॉल करने की आवस्य्क्ता है –

सबसे महत्वपूर्ण प्लगिन्स आपके ब्लॉग को डिज़ाइन करने के लिए बहुत ही एहम भूमिका निभाने वाले है। इनकी सहयता से आप अपने ब्लॉग को आकर्षक और पाठक के लिए जानकारी से परिपूर्ण बना सकते है।

ये दस प्लगिन्स आपको ईमेल कैप्चरिंग, अच्छे SEO को करने में, वेबसाइट के एनालिटिक्स को Observe करने में, आपके द्वारा ब्लॉग में प्रयोग लाइ जाने वाली इमेजिस के साइज को घटने में एवं आपकी पेज की लोडिंग स्पीड को बढ़ने में बहुत ज्यादा सहायता करने वाले है।

अब सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आपको अपनी वेबसाइट के लिए किसी भी प्रकार के प्लगइन को बिना उसके बारे में जाने इस्तेमाल नहीं करना है। क्योकि जितना ये वेबसाइट के लिए फायदेमंद होते है उतना ही नुकशानदेह भी हो सकते है।

आप जितने अधिक प्लगिन्स का इस्तेमाल करोगे उतना ही आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड पर भी प्रभाव पड़ेगा।

इसीलिए प्लगिन्स का इस्तेमाल ध्यान से और केवल अपनी आवश्यक के अनुसार करे। जितना आप एक मर्यादा में रहकर इन प्लगिन्स का इस्तेमाल करोगे उतना ही अच्छा रहेगा।

वैसे अगर देखा जाए तो लगभग 52000+ वर्डप्रेस प्लगिन्स है लेकिन इनमे से कुछ ही है जो आपके लिए फायदेमंद है जिनमे से दस प्लगिन्स के बारे में हम अभी जानने वाले है।

इनमें से कुछ एक प्लगिन्स तो ऐसे है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है। और उनका इस्तेमाल मै स्वयं भी करता हु।

अब थोड़ा जान लेते है की इन्हे किस प्रकार से आप इस्तेमाल कर सकते हो?

आपको अपनी वेबसाइट के डैशबोर्ड पर जहा पोस्ट लिखा हुआ था उसी लाइन में निचे plugins का भी ऑप्शन मिलेगा। वह पर आपको Add new Plugin पर क्लिक करना है और फिर जो भी प्लगिन्स Add करना हो उसे सर्च बार में टाइप करके सर्च करे।

फिर वह उस प्लगइन के राइट कार्नर में install का ऑप्शन मिलेगा उसे इनस्टॉल कर ले और फिर एक्टिव कर ले। इतना करने के बाद आपका प्लगइन वेबसाइट पर काम करने लग जाएगा।

सभी के लिए यही Same प्रोसेस रहेगा।

तो चलिए जानते है –

  1. Yoest SEO या Rank Math – 
Website Kaise Banaye
Website Kaise Banaye

जैसा की आप ऊपर चित्र में देख पा रहे है दोनों प्लगइन दिखने में कुछ इस प्रकार के है।

ध्यान रहे की आपको इन दोनों में से किसी भी एक प्लगइन का इस्तेमाल करना है। क्योकि दोनों ही प्लगइन पोस्ट लिखते वक़्त SEO करने में हमारी मदद करते है।

तो इसीलिए दोनों का एक साथ प्रयोग करना आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकता है। तो आप किसी भी एक प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते है, जो आपको अच्छा लगे।

दोनों का कम् एक ही है की अपके ब्लॉग पोस्ट को सर्च इंजन में बेहतर से बेहतर रैंकिंग दिलवाना और SERP (Search Engine Result Page) पर सबसे टॉप में लाना।

इन दोनों में बहुत से फीचर्स एक जैसे है और कुछ अलग भी है। लेकिन दोनों अपनी अपनी जगह बहुत ही अच्छा काम करते है।

मै खुद rank math का प्रयोग करता हु। और के बहुत से ऐसे फीचर्स है जिन्होंने मुझे इसे प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। तो आप भी इन दोनों को प्रयोग में लाकर देख सकते है जो अच्छा लगे उसे रख सकते है।

  • Optinmonster –
Website Kaise Banaye

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए अपने पाठको की एक ईमेल सूचि बनाना चाहते है तो optinmonster इस काम में आपकी बहुत मदद करने वाला है।

जो भी आपके ब्लॉग को पड़ने के लिए आएगा यह उसके सामने अपना बायोडाटा और ईमेल जैसी जानकारी भरने के लिए बोलेगा जिससे की अपके पास अपके ब्लॉग पर आने वाले पाठको की ईमेल लिस्ट बन जायेगी फिर भविष्य में आप कभी भी उनको किसी भी पर्पस के लिए Retarget कर सकते हो।

जैसे ही अपके ब्लॉग पर कोई आएगा वैसे ही यह उसे एक पॉप-अप दिखायेगा जिसमे की यूजर अपना बायोडाटा भर सकता है।

यह बहुत अच्छे से काम करता है। और इस चीज का प्रयोग बड़ी बड़ी कम्पनिया भी करती हैऔर बहुत लाभ भी उठती है।

तो अगर आपका ब्लॉग भी कुछ ऐसी niche पर है जिसमे की आप अपने पाठको या यूजर को retarget कर सकते है तो मै तो कहूंगा की आप इसका इस्तेमाल जरूर करे।

3. WP Forms या Kaliforms – 

यदि आप चाहते है की आपके पाठक आपके साथ आसानी से संपर्क कर सके तो ये प्लगिन्स आपके लिए है। मै इसे बहुत ज्यादा सपोर्ट करता हु।

क्योकि इससे अन्य ब्लोग्गेर्स को भी प्रोत्साहन मिलता है की वे आपके साथ आकर काम करे या colabrate करना चाहेंगे।

ये दोनों प्लगिन्स WP Forms और Kaliforms बहुत ही आसानी से प्रयोग होने वाले प्लगिन्स है जो की आपके पाठक को किसी भी पेज से आपके पास लाने और कही भी ले जाने में बहुत मददगार हो सकते है।

तो इन्हे भी प्रयोग में लाना एक बहुत ही अच्छा कार्य होगा।

4. Social Snap OR Sumo – 

Social sharing और email capturing तथा अन्य बहुत से कार्य इन प्लगिन्स के साथ किये जा सकते है। जो की आपके ब्लॉग की सोशल मीडिया चैनल्स पर पहचान बनाने में बहुत मददगार साबित होंगे।

5. Google Analytics Dashboard for WordPress

यह बिलकुल मुफ्त प्लगइन है। जो सीधे आपके वर्डप्रेस में इनस्टॉल हो जाएगा। इसकी सहयता से आप वह सब कुछ देख पायंगे जो आपकी वेबसाइट पर घटित होता है।

इसकी सहयता से आप यह भी पता लग सकते है की आपकी साइट पर कौन आ रहा है और कितने समय के लिए आ रहा है। भूतकाल में आपके द्वारा की गई अब तक की कौन सी पोस्ट ने सर्वश्रष्ठ परफॉर्मन्स किया है और फ़िलहाल कौन सी पोस्ट शीर्ष पर है।

केवल आपको इसे अपने खाते से कनेक्ट करना है और आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते है।

6. WP Rocket –

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड जितनी ज्यादा होगी गूगल में वह उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगी। इससे आपके यूजर भी आपकी वेबसाइट पर आना पसंद करेंगे।

लेकिन उससे पहले आपकी वेस्टी की स्पीड बहुत अच्छी होनी चाहिए। ताकि वह गूगल में अच्छी रैंकिंग प्राप्त कर सके।

इसी के लिए बनाया गया है WP Rocket । जो आपकी वेबसाइट की फाइल्स के कैशको क्लियर कर देगा और आपकी वेबसाइट की फाइल्स के साइज को काम कर देगा। जिससे की आटोमेटिक आपकी वेबसाइट की स्पीड जयादा हो जायेगी।

यदि आप इसके बारे में और भी पढ़ना चाहते है तो ऊपर हैडिंग पर जाकर WP Rocket पर visit करे।

7. MaxCDN –

जब भी हम कोई ब्लॉग पोस्ट करते है तो जाहिर सी बात है की हम उसमे images का प्रयोग करते है। तो आमतौर पर वे इमेजेज जब भी कोई आपका ब्लॉग ओपन करता है तो अपलोड होने में बहुत ज्यादा समय लेते है लेकिन MaxCDN उन चित्रों को बहुत जल्दी अपलोड करने में मदद करेगा।

साथ ही इस प्लगइन ने आपने सभी पूरक प्लगिन्स में से सबसे ज्यादा अंक हासिल किये है यानि की सबसे ज्यादा लोगो ने इसे अच्छा बताया है।

ये वे प्लगिन्स है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है। ये प्लगिन्स वे प्लगिन्स है जो अगर आपकी वेबसाइट किसी भी Niche , तो भी आपको इनका प्रयोग करना चाहिए। क्योकि ये किसी भी प्रकार से आपकी वेबसाइट बहुत ज्यादा फायदा करेंगे।

कुछ एक प्लगिन्स ऐसे भी होते है फायदे के बजाये नुकशान पहुंचाते है। लेकिन ये उन में से बिलकुल भी नहीं है।

WordPress की Basic Settings को ठीक करे –

अपने पहले ब्लॉग पोस्ट को प्रकाशित करने से पहले आपको अपने वर्डप्रेस की कुछ एक सेटिंगस को सही करना होगा। यह बहुत जरुरी है क्योकि अगर आपकी वेबसाइट की सेटिंग गूगल सर्च इंजन के अनुकूल नहीं है तो गूगल आपकी वेबसइट users के लिए अच्छी नहीं मानता।

तो अब कुछ एक सेटिंग्स को बारी-बारी से जानते है –

Permalinks Setting –

आपको पर्मालिंक की सेटिंग करने के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड में सेटिंग्स पर होवर करना है। और इसे सही करने के लिए सेटिंग पर्मालिंक पर होवर करना है। यह आपको इस तरह दिखाई देगा –

free Website Kaise Banaye

जब भी आप अपना ब्लॉग सेट करेंगे तो आपका यहां आपको डिफ़ॉल्ट ही domain.com/sample-post/ मिलेगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो आपको यह मैन्युअली करना होगा।

यदि आपकी सेटिंग पहले से ही इस प्रारूप में नहीं है तो आपको इस तरह से उसे बदलना होगा। क्योकि गूगल अन्य सेटिंग्स को users के लिए SEO-Friendly नहीं मानता और फिर आपके ब्लॉग पोस्ट को वह कभी भी सर्च इंजन पर दिखाना नहीं चाहेगा।

क्योकि आपके पाठ का शीर्षक आपके प्रत्येक URL में दिखाई देगा। इसीलिए आपके ब्लॉग के लिए यह बहुत ही आवश्यक है।

अपना होमपेज सेट करे –

अब आपको setting में Reding पर जाकर अपनी वेबसाइट के लिए होमपेज सेट करना है।

होमपेज से अभिप्राय है जब भी कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आता है तो उस वक़्त आप सबसे पहले अपनी वेबसाइट का कौन सा पेज दिखाना चाहते है।

यदि आपके पास अपना कोई अन्य पेज है जैसे की ईमेल कैप्चरिंग, या कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते है तो वो पेज भी आप होम पेज के रूप में सेट कर सकते है।

इसीलिए यदि आपकी साधारण सी ब्लॉगिंग वेबसाइट है तो आप उसके लिए Your Latest Post चयन कर सकते है।

अगर आप अन्य कोई पेज सेट करना चाहते है तो आप static Page पर क्लिक करके उस पेज को सलेक्ट कर सकते है जो आप होम पेज बनाना चाहते है।

तो दोस्तों उम्मीद करता हु की आपको WEBSITE KAISE BANAYE से सम्बंधित यह जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। यदि आप इसी तरह की वेबसाइट बनाए या Digital Marketing से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहते है तो हमारी वेबसाइट sumitsheoran.com को फॉलो कीजिये यह आपको डिजिटल मार्केटिंग से सम्बंधित हर जानकारी बहुत ही साधारण तरिके से एक सुलझी हुई जानकारी उपलब्ध करने में सहायक होगी|

Related Posts